skip to main |
skip to sidebar
Showing posts with label
भाग्योदय हेतु श्रीमहा-लक्ष्मी-साधना.
Show all posts
Showing posts with label
भाग्योदय हेतु श्रीमहा-लक्ष्मी-साधना.
Show all posts
11:42 PM
spritualworld
भाग्योदय हेतु श्रीमहा-लक्ष्मी-साधना
भाग्योदय हेतु श्रीमहा-लक्ष्मी-साधना
भाग्योदय हेतु श्रीमहा-लक्ष्मी की
तीन मास की सरल, व्यय रहित साधना है। यह साधना कभी भी ब्राह्म मुहूर्त्त पर
प्रारम्भ की जा सकती है। 'दीपावली' जैसे महा्पर्व पर यदि यह प्रारम्भ की
जाए, तो अति उत्तम।
'साधना' हेतु सर्व-प्रथम स्नान आदि के बाद यथा-शक्ति (कम-से-कम १०८ बार) "ॐ ह्रीं सूर्याय नमः" मन्त्र का जप करें।
फिर
'पूहा-स्थान' में कुल-देवताओं का पूजन कर भगवती श्रीमहा-लक्ष्मी के चित्र
या मूर्त्ति का पूजन करे। पूजन में 'कुंकुम' महत्त्वपूर्ण है, इसे अवश्य
चढ़ाए।
पूजन के पश्चात् माँ की कृपा-प्राप्ति हेतु मन-ही-मन 'संकल्प
करे। फिर विश्व-विख्यात "श्री-सूक्त" का १५ बार पाठ करे। इस प्रकार 'तीन
मास' उपासना करे। बाद में, नित्य एक बार पाठ करे। विशेष पर्वो पर भगवती का
सहस्त्र-नामावली से सांय-काल 'कुंकुमार्चन' करे। अनुष्ठान काल में ही
अद्भुत परिणाम दिखाई देते हैं। अनुष्ठान पूरा होने पर "भाग्योदय" होता है।